29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्क हॉस्पिटल व अपोलो डेंटल में मनाया गया डाक्टर्स डे

शहर के चीनी मिल परिसर स्थित अपोलो डेंटल व मार्क हाॅस्पिटल में सोमवार को डाक्टर्स डे मनाया गया.

समस्तीपुर : शहर के चीनी मिल परिसर स्थित अपोलो डेंटल व मार्क हाॅस्पिटल में सोमवार को डाक्टर्स डे मनाया गया. निदेशक प्रमुख डाॅ ज्ञानेंद्र ने केक काट कर उपस्थित लोगों को दिवस की महत्ता से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भारत में डॉक्टरों की नि:स्वार्थ सेवा और अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि देता है. व्यक्तियों और समुदायों के स्वास्थ्य और कल्याण की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है. डॉ कुमार ने बताया कि भारत में व्यक्तिगत जीवन और समुदायों में चिकित्सकों के अमूल्य योगदान को स्वीकार करने और मान्यता देने के लिए मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है. मार्क हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिलाष सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. विधानचंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि पर यह दिवस मनाया जाता है.इस अवसर पर समस्तीपुर डेंटल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार ने कहा कि 2024 में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उत्सव के लिए चुना गया विषय “हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स ” है जो डॉक्टरों द्वारा अपने चिकित्सा अभ्यास में लाये जाने वाले समर्पण, करुणा और सहानुभूति पर जोर देता है. मौके पर डॉ पीएन सिंह, डॉ फारुख आजमी, डॉ मोहन आनंद, डॉ आशीष रंजन आदि ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें