Loading election data...

निजी अस्पताल संघ दलसिंहसराय के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर मांगा न्याय

निजी अस्पताल संघ दलसिंहसराय के दर्जनों डॉक्टरों द्वारा पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा की दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में अनुमंडल अस्पताल रोड से कैंडल मार्च निकाला गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:54 PM

दलसिंहसराय : निजी अस्पताल संघ दलसिंहसराय के दर्जनों डॉक्टरों द्वारा पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा की दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में अनुमंडल अस्पताल रोड से कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च हॉस्पिटल रोड, गंज रोड,मालगोदाम रोड होते हुए महावीर चौक पर आकर समाप्त हुआ. जहां डॉक्टरों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया. इस दौरान डॉक्टर राजकुमार ने कहा कह यहां के डॉक्टर न्याय की इस जुझारू लड़ाई में पीड़ित परिवार का हर संभव साथ देने को तैयार हैं. हम सभी मांग करते हैं कि इस जघन्य घटना की न्यायिक जांच हो और स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये. साथ ही डॉक्टरों काे सुरक्षा मुहैया कराई जाये. नहीं तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. कैंडल मार्च में डॉक्टर मनीषा ठाकुर, डॉक्टर आरबी पटेल, डॉक्टर डीएन सिंह,डॉक्टर शशिकला, डॉक्टर राजश्री,डॉक्टर आरएस महतो, डॉक्टर सत्येन्द्र कुमार, डॉक्टर एसके राजन,डॉक्टर राजकुमार, डॉक्टर एके वर्मा, डॉक्टर एके सिंह, डॉक्टर आरके रंजन समेत अन्य डॉक्टर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version