समस्तीपुर : बीपीएससी टीआरई- 3 के चयनित शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया गया है. इसकी लिस्ट बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है, जहां जाकर उम्मीदवार लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. अब इन चयनित शिक्षकों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगा और पांच फरवरी तक शहर के तिरहुत एकेडमी में चलेगा. शिक्षा विभाग की ओर से वेरिफिकेशन का नया शिड्यूल जारी होते ही जिला प्रशासन व जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से भी नये शिड्यूल पर वेरिफिकेशन की तैयारी शुरु कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक वेरिफिकेशन सुबह नौ बजे से शुरू किया जाएगा. पहला स्लाॅट सुबह 9 से साढ़े दस, दूसरा साढ़े दस से 12, तीसरा, 12 से डेढ़, चौथा दोपहर दो से साढ़े तीन तथा पांचवां साढ़े तीन बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. किस शिक्षक का वेरिफिकेशन किस स्लॉट में किस समय होगी, इसकी पूरी जानकारी मुख्यालय से निर्धारित करते हुए संबंधित को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी. मूल कोटि के शिक्षक (कक्षा 1-5) का वेरिफिकेशन 21 से 25 जुलाई तक, स्नातक कोटि के विषय शिक्षक (कक्षा 6-8) का वेरिफिकेशन 27 से 29 जनवरी तक, माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9-10) का वेरिफिकेशन 30 जनवरी- 1 फरवरी व उच्च माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 11-12) का वेरिफिकेशन 4-5 फरवरी तक की जायेगी. डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने बताया कि पदाधिकारियों की निगरानी में परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा. इस कार्य में एक अभ्यर्थी के दस्तावेज़ के सत्यापन में लगभग 15 मिनट का समय लगने की संभावना है. इसके लिए आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर जांच टीम का गठन किया गया है. अभ्यर्थियों के लगभग 23 प्रकार के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर दस्तावेजों की सूची अपलोड कर दी गई है. सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ-साथ मूल कॉपी भी लानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है