प्रकृति को नष्ट न करें, उसके संरक्षण में दें योगदान
शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकण्ठ में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पेड़-पौधों में पानी डालकर व वृक्षारोपण कर जन जागरूकता अभियान चलाया.
समस्तीपुर : शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकण्ठ में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पेड़-पौधों में पानी डालकर व वृक्षारोपण कर जन जागरूकता अभियान चलाया. एचएम सौरभ कुमार ने बताया कि प्रकृति को नष्ट न करें, उसके संरक्षण में योगदान दें. बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रदूषण नहीं फैलाएं, लोगों को इस संबंध में समझायें. जल का महत्व समझें. पानी बचाएं और लोगों को जागरूक करें. वाटर हार्वेस्टिंग को समझें और उसका प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि विद्यालय वह स्थल होता है, जहां देश के भविष्य का निर्माण होता है. छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास करना भी विद्यालयों का ही उत्तरदायित्व होता है. बच्चों को जल के महत्व के बारे में बताते हुए पानी बचाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. उन्होंने मिट्टी बचाने के बारे में विस्तार से बताया कि मिट्टी को किस-किस प्रकार से बचाया जा सकता है. इस दौरान बच्चों को बताया गया कि बच्चों के लिए प्रकृति में देखने, आनंद लेने और सीखने के लिए बहुत कुछ है. पक्षियों, खाद बनाने, बागवानी और अन्य बाहरी गतिविधियों के साथ संबंध बनाने और अन्वेषण करने के लिए बाहरी वातावरण से रूबरू होना जरुरी है. जब वे छोटे होते हैं तो प्रकृति से जुड़ने से पृथ्वी और बाहरी वातावरण के लिए जीवन भर सम्मान और आनंद का निर्माण होता है.