Samastipur News: Talent Search Competition in Mathematical Sciencesएक सितंबर को आयोजित कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों के लिए होने वाली टैलेंट सर्च प्रतियोगिता इन मैथमेटिकल साइंसेज का प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों को हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया.
समस्तीपुर : बिहार विद्यालीय परीक्षा समिति के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर एक सितंबर को आयोजित कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों के लिए होने वाली टैलेंट सर्च प्रतियोगिता इन मैथमेटिकल साइंसेज का प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों को हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि जिले में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर जितने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन, उतनी संख्या में प्रवेश पत्र को डाउनलोड नहीं किया गया है. जिसे लेकर कक्षा 6 से 12वीं के लिए आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च इन मैथमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड स्तर पर प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा की तिथि से कम से कम तीन दिन पूर्व प्रखंड संसाधन केन्द्र पर मध्य विद्यालय/ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय/ इंटर स्तरीय महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को निर्देशित करेंगे. साथ ही कक्षा 6 से 8 के छात्रों के प्रवेश पत्र प्रखंड संसाधन केंद्र पर ही डाउनलोड कर संबंधित प्रधानाध्यापक को हस्तगत कराते हुए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं 9-12वीं वर्ग के छात्रों का प्रवेश पत्र संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालय/ इंटर महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा डाउनलोड कर संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाए. प्रवेश पत्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट coaching. biharboardonline.com या बिहार मैथमेटिकल सोसायटी की बेवसाइट www. bmsbihar. org से डाउनलोड किया जा सकता है. प्रतियोगिता परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. जिले से छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ है.सारी जानकारी बीएसइबी मोबाइल एप पर मिलेगी
बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं को अब उनकी सारी जानकारी बीएसइबी मोबाइल एप पर मिलेगी. मैट्रिक और इंटर 2024 के सभी छात्र- छात्राओं को उनकी व्यक्तिगत तमाम जानकारी एप के माध्यम से भेजी जायेगी. इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, फॉर्म की जानकारी, किसी तरह की सुधार की जानकारी आदि शामिल होगी. छात्र अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से सारी जानकारी देख सकेंगे. अब हर तरह की सुविधा मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने छात्रों और शिक्षकों के लिए बीएसईबी मोबाइल एप लॉन्च किया है. इस एप पर छात्रों को पढ़ाई और परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र इस एप की मदद से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए एक एप लॉन्च किया गया है. मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों व शिक्षकों की सुविधा के लिए ‘बीएसईबी मोबाइल एप’ लांच किया गया है. बीएसईबी मोबाइल एप के जरिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लाखों परीक्षार्थी अपना फाइनल एडमिट कार्ड, डमी एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म और अन्य जानकारी देख सकते हैं. इस एप के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षाओं में मूल्यांकन कार्य करने वाले सभी शिक्षकों को उनके ज्वाइनिंग लेटर आदि की जानकारी भी मोबाइल एप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. अब सभी छात्रों को एक यूनिक आईडी नंबर दिया गया है. यूनिक आईडी से छात्रों की पहचान होगी व छात्र एप पर अपने प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज भी देख सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है