Dozens of councilors sitting on indefinite strike, Samastipur News: दलसिंहसराय : नगर परिषद कार्यालय में सोमवार से क्षेत्र के दो दर्जन पार्षदों ने अपने ही नगर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पार्षदों ने कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार खिलाफ कार्यालय तालाबंदी कर परिसर में ही धरना पर बैठ गये. पार्षदों ने क्षेत्र में विकास कार्य न होने से और कार्यालय कर्मी की मनमानी समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर नाराज पार्षदों ने नगर परिषद परिसर में ही में वार्ड पार्षद पवन कुमार की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. साथ ही, नगर के लोग भी पार्षदों के समर्थन में बैठे हैं. पार्षदों ने पूर्व में नगर परिषद में हो रही अनियमितता, भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. इससे पूर्व इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर वरीय जिम्मेदार अधिकारियों की थी. लेकिन, समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद सोमवार से पार्षदों ने धरना आंदोलन शुरू कर दिया. वार्ड 26 की पार्षद पवन कुमार के नेतृत्व में वार्ड 16 से गजेंद्र प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद 4 अरुण गुप्ता, वार्ड पार्षद अनीता राय, वार्ड रोहित कुमार, सहित अन्य पार्षदों ने बताया नल-जल निर्माण कार्य में की जा रही गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर कई माह पहले शिकायत की गई थी. अब तक किसी तरह की कोई जांच नहीं की गई है. कई ऐसे विकास कार्य हैं, जो कई दिनों से अधूरे पड़े हैं. इस कारण नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धरना पर वार्ड पार्षद राज कुमार पासवान, ज्योति प्रकाश, रोहित कुमार, इमरान सोहेल उर्फ सीलू, इशरत जहा, रिंकू देवी, प्रेम लता देवी, सुनैना देवी, सगुप्ता वानो, नाजिया परवीन, प्रेमलता देवी, प्रियंका कुमारी, अरुण गुप्ता, वीरेंद्र झा, गजेंद्र सिंह आदि शामिल हैं.
Dozens of councilors sitting on indefinite strike, Samastipur News: लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के लिए दिया आवेदन
नगर के अन्य लोग ऑफिस को अपनी समस्याएं लेकर आवेदन देने पहुंचे थे. इसमें उन्होंने नल-जल की पानी व साफ-सफाई नहीं होने की जानकारी दी है. कई वार्डों में साफ-सफाई, नाले का पानी सड़क पर जमा होना, दलसिंहसराय मंसूर चक मुख्य मार्ग पर पानी जमा रहना, फॉगिंग सही से नहीं करवाना सहित अन्य काम की शिकायत की. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार शर्मा ने जल्द से जल्द सफाई कराने का भरोसा दिया है.
Dozens of councilors sitting on indefinite strike, Samastipur News:समर्थन में आये विधायक
धरना पर बैठे पार्षदों से राजद के उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने अपने प्रतिनिधि राज दीपक के माध्यम से फोन पर बात करते हुए कहा कि पार्षदों के मांग पत्र के आधार पर जिलाधिकारी से लेकर सदन तक बात को उठायेंगे. वार्ड पार्षदों की मांग को नगर प्रशासन को पूरा करना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है