21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैदपुर के मुखिया समेत दर्जनों लोगों को घाेषित किया मृत

लोकसभा चुनाव को लेकर जारी मतदाता सूची में प्रखंड के सैदपुर पंचायत के मुखिया सहित दर्जनों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है.

कल्याणपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर जारी मतदाता सूची में प्रखंड के सैदपुर पंचायत के मुखिया सहित दर्जनों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है. जानकारी मिली है कि मतदाता सूची तैयार करते वक्त इनलोगों को मृत घोषित कर दिया है. जिसके आधार पर मतदाता सूची से नाम भी काट दिया गया है. प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी व जिला निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देते हुए मुखिया ने स्वयं को जीवित घोषित करने की मांग की है. सैदपुर पंचायत के मुखिया मिंटू देवी का बताना है कि सरकारी बाबुओं ने मुझे मृत घोषित कर दिया है. सरकारी आंकड़ों में मैं ही नहीं मेरे जैसे लगभग सौ की संख्या में अन्य लोग भी मृत घोषित किये जा चुके हैं. पुष्टि करते हुए आवेदन देने की बात कही है. वहीं निर्वाचन सूची पुनरीक्षण में इस प्रकार के कार्य के लिए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की है. जिन लोगों को मृत घोषित कर नाम काटा गया है उसमें शिवजी दास की पत्नी जानकी देवी, मो. शहजाद की पत्नी नजराना खातून, राजेश्वर ठाकुर की पत्नी रुक्मणि देवी, राम आशीष दास की पत्नी अजय कुमार, अजय कुमार की पत्नी मिंटू देवी का नाम शामिल हैं. मिंटू देवी फिल्मवक्त सैदपुर पंचायत की मुखिया है. मुखिया का भी नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है. मुखिया मिंटू देवी व उसके पति अजय कुमार ने बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से नाम जोड़ने की गुहार लगाई है. साथ ही इससे संबंधित सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेजने की बात कही गई है. इस बावत अनुमंडल अधिकारी दिलीप कुमार का बताना है कि सूचना के आधार पर जांच कराई जा रही है. विधि-सम्मत कार्रवाई की बात कही है.

आज मतदान केंद्र बनाये गये स्कूल खुले रहेंगे

: समस्तीपुर :

आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मूलभूत सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के सभी सरकारी विद्यालय, मदरसा, अनुदानित विद्यालय में निर्धारित मतदान केंद्र में सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठान का रविवार को ड्राइ रन होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मतदान केंद्र बनने वाले विद्यालयों और मदरसा को रविवार को खुला रखने का निर्देश दिया है. इसको लेकर सभी प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबह नौ बजे से विद्यालय खोलकर विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन एवं ड्राइ रन होने तक उपस्थित रहने का आदेश दिया है. डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालय, मदरसा व अनुदानित विद्यालय के प्रधान को सूचित करते हुए निर्देश का अनुपालन कराया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें