कनाडा में चयनित होने पर सम्मानित किये गये डॉ गौरव
रोसड़ा चेम्बर आफ कामर्स के तत्वावधान में यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा में लेक्चरर सह रिसर्च स्कॉलर के पद पर चयनित आईआईटी खड़गपुर से पास आउट डॉ गौरव कुमार का लखोटिया परिसर में नागरिक अभिनन्दन किया गया.
रोसड़ा : रोसड़ा चेम्बर आफ कामर्स के तत्वावधान में यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा में लेक्चरर सह रिसर्च स्कॉलर के पद पर चयनित आईआईटी खड़गपुर से पास आउट डॉ गौरव कुमार का लखोटिया परिसर में नागरिक अभिनन्दन किया गया. आईआईटी गुवहाटी में रिसर्च स्कॉलर डॉ गौरव की पत्नी माधवी कीर्ति का भी पाग, चादर एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया. सम्मान पाकर शहर के दुर्गा स्थान निवासी डॉ गौरव ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया. कहा कि अपनी डॉक्टरेट की उपाधि से उन्हें बहुत खुशी है. उन्होंने भारतीय रेलवे संचालन के गुणवत्ता में सुधार के लिए अनुसंधान किया है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके रिसर्च को प्रकाशित किया गया है. कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा जैसे विश्वविद्यालय में लेक्चरर और रिसर्च पोजीशन के लिए चयनित होकर वहां की अत्याधुनिक तकनीक सीखने और वहां के विद्यार्थियों को कुछ नया सिखाने का मौका मिला है. अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया ने धन्यवाद देते हुए बताया कि चेम्बर अपने सदस्यों के बच्चों की हौसला अफजाई हेतु आगे भी इसी प्रकार के सम्मान कार्यक्रम करता रहेगा. विनोद देव ने डा गौरव को बधाई देते हुए उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस होने की बात कही. अजय महतो ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. केशव लखोटिया ने रोसड़ा में गुणवत्ता पूर्ण प्रारंभिक शिक्षा भी नहीं मिल पाने की स्थिति पर चिंता जाहिर की. मौके पर डॉ गौरव के पिता डॉ शिवव्रत महतो, अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, कोषाध्यक्ष विनोद देव, संगठन सचिव अजय कुमार महतो, मनोज ठाकुर, मानमल गुप्ता, मामराज अग्रवाल, महेश कुमार मालू, केशव लखोटिया, सुशील अग्रवाल, आनन्द बजाज, सचिन कुमार, गोलू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है