Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University: मेडिटेशन बच्चों में एकाग्रता लाने का मूलमंत्र : कुलपति

Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय सभागार में ब्रेन स्टॉर्मिंग कार्यशाला हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:20 PM

Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University: पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय सभागार में ब्रेन स्टॉर्मिंग कार्यशाला हुई. अध्यक्षता करते कुलपति डा पीएस पांडेय ने कहा कि राजेंद्र शिशु सदन में बच्चों में एकाग्रता लाने के लिए मेडिटेशन वर्ग संचालन करने की जरूरत है. इससे बच्चों में शत-प्रतिशत एकाग्रता आती है. इससे बच्चे सकारात्मक सोच के साथ अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल हो पाते हैं. शिक्षण एवं प्रशासनिक दोनों ही कार्य समानुपाती रूप से समाज में प्रभावशाली प्रतीत हो रहा है जो एक विद्या मंदिर के लिए सफलता का सूचक है. अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डा उषा सिंह ने कहा कि बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से हमेशा दूर रखने की जरूरत है. सोशल मीडिया से जुड़ने वाले बच्चे जिद्दी हो जाते हैं. जिन्हें पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता है. डा आरती सिन्हा ने कहा कि बच्चों को बेहतर संतुलित आहार के साथ सुंदर अचार-विचार अपनाने की दिशा में फोकस करने की जरूरत है. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के एचएम पुष्पा ठाकुर ने कहा कि बदलते परिवेश में बच्चों के व्यवहार में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इससे निबटने के लिए अभिभावकों से सहयोग मिलना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version