मुख्यालय बाजार में नाला निर्माण कार्य शुरू, लोगों में हर्ष
वर्षों से जल जमाव का दंश झेल रहे वारिसनगर मुख्यालय बाजार वासियों में नाला निर्माण शुरू होते ही खुशी व्याप्त है.
वारिसनगर : वर्षों से जल जमाव का दंश झेल रहे वारिसनगर मुख्यालय बाजार वासियों में नाला निर्माण शुरू होते ही खुशी व्याप्त है. करीब 20 वर्ष पूर्व बना नाला वर्षों से जमींदोज हो चुकी था. कुछ अरचनों के कारण इसका निर्माण नहीं हो रहा था. मंगलवार को इस कार्य का प्रारंभ हो गया है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार साह ने बताया कि पंचायत के पन्द्रहवीं वित्त आयोग योजना मद से इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि करीब नौ लाख रुपये की राशि से लगभग चार सौ फीट लंबाई में नाला का निर्माण कार्य जाएगा. बताते चलें कि मनियारपुर पंचायत स्थित मुख्यालय बाजार के रामपुर गांव वार्ड संख्या आठ में पिछले कुछ वर्षों से दिन रात लोगों के घरों का गंदा पानी निरंतर सड़कों पर बह रहा था. स्थानीय निवासी के साथ-साथ हर मुसाफिर, स्कूली बच्चों को गंदा पानी होकर गुजरना पड़ता था. कुछ स्थानीय अड़चनों की वजह से इसका निर्माण नहीं हो रहा था. इधर नाले का निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
आयुर्वेद चिकित्सक का निधन
उजियारपुर : प्रखंड के उजियारपुर बाजार निवासी आयुर्वेद चिकित्सक एवं कांग्रेस नेता विभूति प्रसाद सिंह उर्फ गोपाल के पिता डाॅ. आनंद प्रसाद सिंह उर्फ नंदू बाबू (85) का निधन मंगलवार की दोपहर हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही उजियारपुर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, बेलारी पंचायत अध्यक्ष रमेश कुमार झा,राम नरेश राय, उषा देवी, जदयू जिला सचिव डा. मुकेश कुमार राय, प्रखंड उपाध्यक्ष सूर्यकांत चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो आदि शामिल हैं.जयंती के अवसर पर याद किये गये राजीव गांधी
विभूतिपुर : प्रखंड के कांग्रेस जोनल कार्यालय में विभूतिपुर प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कपिलेश्वर कुंवर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राजीव गांधी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की गयी. मौके पर संजीव ठाकुर,चंद्रभूषण सिंह, धर्मेश चौधरी, पवन सिंह, संतोष चौधरी, अजीत सिंह , सावन कुमार , जय शंकर ईस्सर, अजीत झा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है