कल्याणपुर : डीआरडीए डायरेक्टर आशुतोष आनंद ने शुक्रवार को बासुदेवपुर पंचायत का दौरा कर आवास योजना में नाम जोड़ने की प्रगति का ब्योरा मांगा. इसमें कमियों को देखते हुए आवास सहायक पर नाराजगी दिखायी. लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन के क्रम में कई लाभार्थी तक को नहीं पहचान पाने पर फटकार लगायी. क्षेत्र भ्रमण के उपरांत पंचायत समिति भवन कल्याणपुर में ग्रामीण आवास सहायक रोजगार सेवक सरवर एवं सभी विकास मित्रों की एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेकर प्रशिक्षण दिया. कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़े जाने के लिए निर्देशित किया गया. अनुसूचित जाति के परिवारों को नाम जोड़ने में विकास मित्र जवाबदेही निर्धारित होने की जानकारी दी गई. इसमें वंचित होने पर संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है