कृषि विवि कैंपस नववर्ष के आगमन को लेकर सजधज कर तैयार
नववर्ष 2025 के आगमन को लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय कैंपस सजधज कर पर्यटक स्थल के रूप में तैयार है.
पूसा : नववर्ष 2025 के आगमन को लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय कैंपस सजधज कर पर्यटक स्थल के रूप में तैयार है. कुलपति डा पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय स्वयं अधिकारियों को विवि परिसर के सभी पिकनिक स्थल पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है. बोटेनिकल गार्डन, तितली पार्क, जैविक उद्यान, संविधान पार्क, हाईटेक हॉर्टिकल्चर, शुगर केन स्थित संग्रहालय सहित गोराई घाट पर बने रिवर फ्रंट जश्नकारियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. भीड़भाड़ वाली जगहों पर स्थानीय थाना के सहयोग से अतिरिक्त पुलिस बल की समुचित व्यवस्था करा दी गयी है. विवि प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मौसम अनुकूल होने के कारण इस बार विवि परिसर में विगत वर्षों के भांति ज्यादा भीड़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. संपदा पदाधिकारी डा सीके झा ने बताया कि पिकनिक के दौरान असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरा के सहारे निगरानी बढ़ा दी गयी है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी नववर्ष के आगमन पर परिसर में आये हुए जश्नकारियों पर विशेष निगरानी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है