Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में एक ट्रक पलटने से स्थानीय लोग गये. जबकि चोट लगने से चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार ट्रक के खलासी और चालक के विवाद के कारण दुर्घटना हुई. चलते ट्रक में ही खलासी द्वारा चालक पर लोहे के रॉड से हमला कर देने के कारण चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण ट्रक सड़क किनारे पलट गया. हलई थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. घायल चालक का लिखित बयान आने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात बताई गई है.
ऑटो पर बोरा लादने गये मजदूर की गिरने से मौत
Samastipur News: मोहिउद्दीनगर : थाना क्षेत्र के मदुदाबाद में मंगलवार को ऑटो पर बोरा लादने गये एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई. जिसकी पहचान उक्त गांव के रामकिशुन राय उर्फ छपरिया के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मजदूर द्वारा बोरा लादने के क्रम में ऑटो असंतुलित हो गई. जिससे वह पीछे से सिर के बल पक्की सड़क पर गिर गया. इस क्रम में उसे गंभीर चोटें आई. स्थानीय लोग उसे तुरंत एक निजी क्लीनिक में ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. छपरिया बाजार में पोलदारी का काम कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था. उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है