Driver dies in collision between two vehicles: दो वाहन की टक्कर में चालक की मौत, रोसड़ा के आधे दर्जन लोग घायल

Driver dies in collision between two vehiclesबेगूसराय से रोसड़ा आ रहे स्कॉर्पियो की टक्कर एसएच 55 के तारा सर्कल के निकट शनिवार की रात करीब 10:00 बजे पिकअप से हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:48 PM

Driver dies in collision between two vehicles: बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना, मृतक के परिवार में मचा कोहराम

Driver dies in collision between two vehicles रोसड़ा : बेगूसराय से रोसड़ा आ रहे स्कॉर्पियो की टक्कर एसएच 55 के तारा सर्कल के निकट शनिवार की रात करीब 10:00 बजे पिकअप से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया. उस पर सवार रोसड़ा शहर के पंजियार टोली वार्ड 14 निवासी चालक समेत आधे दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें दो महिलाएं शामिल भी थी. सूचना पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने वाहन में फंसे चालक व घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. चालक की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया. मृत स्काॅर्पियो चालक स्व. गंगा राऊत के पुत्र गुड्डू राऊत (45) है.जबकि घायलों में स्कॉर्पियो मालिक इसी मोहल्ले के पुरानी चौक निवासी राजीव साव,उनकी भाभी अर्पणा कुमारी,भांजी कोमल कुमारी, सौरभ कुमार एवं प्रेम प्रभाकर है. जिसमें अर्पणा कुमारी की गंभीर स्थिति बताई जाती है. इनका इलाज बेगूसराय के निजी क्लीनिक में चल रहा है. इधर बेगूसराय में पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव को घर लाया गया. मृतक गुड्डू राऊत के मृदुभाषी एवं सबका सम्मान देने के कारण वे मोहल्ले में सबके चहेता थे. जिस कारण सैकड़ों की संख्या में जुटी महिलाएं एवं मोहल्ले के लोगों में कोहराम मच गया. महिलाओं की चीत्कार से लोगों का दिल दहल गया. मृतक की पत्नी गुड़िया देवी, पुत्र गोलू कुमार, पुत्री दीपाली एवं तन्नू का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना पर दलसिंहसराय से मृतक की बहन मुन्नी देवी पहुंच गई थी. भाई की मौत से वह भी सदमे में थी.

Driver dies in collision between two vehicles: दरभंगा में रह रहे मृतक का बड़ा भाई अरुण राऊत भी मौत की खबर सुनकर रविवार की सुबह घर पहुंच गये थे.

दरभंगा में रह रहे मृतक का बड़ा भाई अरुण राऊत भी मौत की खबर सुनकर रविवार की सुबह घर पहुंच गये थे. अपने भाई के शव के आने का इंतजार कर रहे थे. शव आते ही उनका भी सब्र का बांध टूट गया. बिलख-बिलख कर वे रोने लगे. आसपास के लोग सभी को ढांढस दिलाने का प्रयास कर रहे थे. तत्पश्चात मृतक के शव का दाह संस्कार किया गया. मृतक गुड्डू के माता-पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका है. जानकारी के अनुसार बेगूसराय से रोसड़ा आने के क्रम में घटनास्थल के निकट मृतक चालक ने सामने से एक पिकअप वाहन को आते देख साइड से अपनी वाहन को निकलने का प्रयास किया. परंतु सड़क किनारे पड़े बालू गिट्टी के ढेर से टकरा गया. नियंत्रण को देने के कारण दोनों वाहन में टक्कर हो गई. टकराने के बाद स्कॉर्पियो के पदखच्चे उड़ गये. घटना के बाद आलू लदे पिकअप के चालक अपनी वाहन को छोड़ फरार हो गया. इस संबंध में खोदावंदपुर थाने के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद सह पार्षद श्याम बाबू सिंह, मनीष कुमार सहनी उर्फ छोटू, अशोक सहनी, अभिषेक सहनी, कपिल देव सहनी, देवा पंजियार, रोशन पंजियार, मंटून कुमार, सुरेंद्र महतो, लालबाबू सहनी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version