समस्तीपुर-रोसड़ा सड़क जामकर वाहन चालकों ने किया हंगामा
लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर वाहन चालकों ने जमकर हंगामा किया.
समस्तीपुर. लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर वाहन चालकों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित चालकों ने समस्तीपुर कॉलेज के पास समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. जाम के कारण लोगों को आवाजाही में बहुत परेशानी हुई. सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. बाद में अधिकारियों की पहल पर सड़क जाम समाप्त हुआ. चालकों का कहना है कि डिस्पैच सेंटर पर मिनी टैंकलोरी के जरिये वाहनों में भरे जा रहे डीजल मिलावटी हैं. ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी होगी. इलेक्शन जैसे जरूरी काम में खराब डीजल मिलने से वाहन बीच में बंद होने से काम में बाधा उत्पन्न होगा. चालकों का कहना है गाड़ियों में दिये जा रहे डीजल का रंग डीजल के ओरिजनल रंग से पूरी तरह डीफर है. हंगामा के बाद टैंकलोरियों से बोतल में डीजल निकाला गया. चालकों का कहना था कि अलग-अलग बोतलों में रखे गये डीजलों का रंग अलग-अलग है.चालक कमल राय ने बताया कि वाहन में दिये जा रहे डीजल में मिलावट है.डीजल में खराब होने पर वाहन बीच रास्ते में बंद हो सकता है. इसी तरह चालक पांडव कुमार यादव, नरेश पासवान, सत्यम कुमार सिंह आदि ने भी डीजल में मिलावट की बात कही. चालकों ने कहा कि डीजल सही नहीं रहने पर गाड़ी बीच रास्ते में बंद हो सकती है. ऐसे में चालक के साथ-साथ मतदान कर्मियों को भी परेशानी होगी. समय पर बूथ पर पहुंचना और समय पर वोटिंग के बाद इवीएम संग्रह केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. इधर, डीजल लेकर आये मिनी टैंकलोरी के चालक मुकेश कुमार और दीपक कुमार कहना है कि चालकों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. कॉलर पकड़कर गाड़ी से नीचे खींचकर उतार दिया. हमलोगों का इसमें क्या कसूर है, जो डीजल टैंकलोरी में भरकर मिला डिस्पैच सेंटर तक पहुंचा दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है