Loading election data...

जननायक एक्सप्रेस में यात्रियों से भेंट कर डीआरएम लिया फीडबैक

मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शनिवार की देर शाम समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:07 PM

समस्तीपुर : मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शनिवार की देर शाम समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जननायक एक्सप्रेस में यात्रियों से मुलाकात कर उनका फीडबैक भी लिया. सबसे पहले स्टेशन परिसर का जायजा लिया. जहां सर्कुलेटिंग एरिया में बैठे यात्रियों को होल्डिंग एरिया में बैठने को कहा गया. इसके बाद वह टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र आदि जगहों की को देखे. वही होल्डिंग एरिया में पहुंचकर यात्री सुविधाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को किसी तरह की भी कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक पीआर सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार, स्टेशन अधीक्षक विमल सिंह, अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा

समस्तीपुर :स्थानीय जंक्शन पर 01044 समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के 36 घंटे देरी के कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान यात्री स्टेशन कार्यालय पहुंचकर वहां ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. बाद में यह जानकारी समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय भी गई. इसके बाद यात्रियों को भोजन पानी की व्यवस्था का निर्देश वाणिज्य विभाग को दिया गया. बाद में अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बूझकर शांत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version