दलसिंहसराय : बंगलुरु से मजदूरी कर अपने घर मोतिहारी लौट रहा एक मजदूर ट्रेन में नशाखुरानी का शिकार हो गया. पीड़ित व्यक्ति को शनिवार की अहले सुबह दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सड़क किनारे बेहोश पाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी जेब से मिले कुछ कागज व मोबाइल नंबर की मदद से उसके परिजन को इसकी जानकारी दी गई. पीड़ित की पहचान मोतिहारी जिला के पिपरा पोथी निवासी जागा पासवान के पुत्र मिठ्ठू पासवान (35) के रूप में हुई है. परिजन अमेरिका पासवान ने बताया कि मिट्ठू पासवान बंगलौर में मजदूरी करता था. कमा कर अपने घर लौट रहा था. नयी दिल्ली पहुंच कर सप्त क्रांति एक्सप्रेस पकड़ कर आ रहा था. शनिवार की सुबह हॉस्पिटल कर्मियों द्वारा सूचना मिली कि वह अनुमंडल अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित पूरी तरह से होशोहवास में नहीं था. पीड़ित ने बताया कि पता नहीं कैसे वह दलसिंहसराय स्टेशन पर उतरा. कुछ खाने के लिए होटल खोज रहा था. वह एनएच पर कैसे पहुंचा, पता नहीं. उसके पास काफी नये कपड़े व पांच हजार रुपये सहित कई कीमती सामान व मोबाइल था. सब कुछ गायब है. पुलिस अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है