नशे में धुत युवक ने की दर्जनों राउंड फायरिंग, गिरफ्तार

थाना क्षेत्र की भरपुरा पटपारा पंचायत के पटपारा उत्तर गांव में बुधवार की रात नशे में धुत एक युवक ने दर्जनों राउंड फायरिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:30 PM

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र की भरपुरा पटपारा पंचायत के पटपारा उत्तर गांव में बुधवार की रात नशे में धुत एक युवक ने दर्जनों राउंड फायरिंग की. इस कारण गांव में दहशत का माहौल बना रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दो देसी कट्टा एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आये युवक की पहचान वार्ड 4 निवासी रामचन्द्र सहनी के पुत्र संजीत सहनी के रुप में बतायी है. इस मामले में अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने आर्म्स एक्ट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है.

– दो पिस्टल व कारतूस बरामद, घटना थाना क्षेत्र के पटपारा उत्तर का

इसमें कहा गया है कि गश्ती दल की पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक युवक अपने घर के छत से फायरिंग कर रहा है. इसी सूचना पर अपर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एएसआई कुणाल केशव, प्रमोद कुमार एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी. पुलिस को गिरफ्तार करने को लेकर घंटों मशक्कत करनी पड़ी. कारण कि लोडेड पिस्टल हाथ में लिये गिरफ्तार युवक पुलिस को भी धमका रहा था. लोगों की मानें तो पुलिस टीम पर भी फायरिंग हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि दर्ज प्राथमिकी में नहीं की गई है. घर के पीछे से छत पर चढ़ कर पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया. सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार संजीत 10 वर्ष पूर्व भी एक गोलीबारी की घटना में गोली लगने के कारण घायल हो गया था. लोगों की माने तो वह आर्म्स के साथ खेलता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version