मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक एवं बनबीरा पंचायत से दो पियक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कौवा चौक से ललन चौधरी के बेटे गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं अपने ही घर में नशे की हालत में हंगामा कर रहे अशर्फी साह के बेटे मनोज कुमार को बनबीरा से गिरफ्तार किया गया है. घर वालों द्वारा शिकायत की गई थी कि घर में शादी का माहौल है. ऐसे में वह नशापान कर हंगामा कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है