लोकतंत्र में वोट डालना वोटरों का कर्तव्य व जिम्मेदारी

शहर के वीमेंस कॉलेज के मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:05 PM

समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज के मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत रैली निकाली गयी. अध्यक्षता प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने की. कार्यक्रम में दिव्या, अंजलि और ईसा ने पोस्टर के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाया. समय वोट के लिए निकले, जिम्मेदारी कभी न टालें जैसे नारों से पूरा काॅलेज प्रांगण गूंज उठा. प्रधानाचार्या ने कहा कि लोकसभा के चुनाव हों या फिर विधानसभा, यह पांच साल के बाद आते हैं इसलिए चुनावों में वोट डालना बहुत जरूरी होता है. लोकतंत्र में वोट डालना वोटरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है. जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा. क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. जहां पर चाहे केंद्र की सरकार और चाहे किसी राज्य की, उसे चुनने का माध्यम एक वोट ही है. इसलिए इस देश में वोट की महत्ता बहुत ज्यादा है. वहीं दूसरी ओर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिमांशी, नमिता, सुप्रिया, अंजली, पुष्पांजलि, अंचल और दिव्या ने रंगोली के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाया. कार्यक्रम में प्रो. अरुण कुमार कर्ण, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ कविता वर्मा, डॉ सुप्रिया, डॉ सोनल, डॉ ज्योति निर्मला, डॉ स्नेहलता, डॉ स्वीटी दर्शन, डॉ बबली कुमारी, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ शबनम कुमारी, डॉ खुशबू कुमारी सिंह, डॉ मीना कुमारी ब्राह्मणी, डॉ चंचल, डॉ रेखा, डॉ ममता, डॉ लालिमा सिन्हा, डॉ ज्ञानवती, डॉ नीतिका सिंह, डॉ प्रियंका लाल, डा. सरस्वती, डॉ नेहा जयसवाल, डॉ फरहत जवी उपस्थित थे. इधर, प्रधानाचार्या ने नारियल फोड़कर कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया. प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने कहा कि कंप्यूटर लैब अध्ययनरत छात्राओं को विशिष्टता प्रदान करेगा. इस डिजिटल युग में कम्प्यूटर दक्षता काफी महत्व रखता है. कंप्यूटर लैब की शुरुआत 20 कंप्यूटर्स के साथ की गई है, जो छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षकों को भी क्षमतावर्धन करेगा. कंप्यूटर लैब का प्रभार फरहत जबीं व उर्दू विभाग को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version