Samastipur News: Education news:ई शिक्षा कोष : 517 निजी विद्यालयों में से 105 ने नहीं की डाटा इंट्री

जिला के कई निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को धत्ता बता रहे हैं. शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों का डेटा डालने का आदेश दिया था, लेकिन 517 में 105 निजी स्कूलों ने ऐसा नहीं किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:02 PM

Samastipur News: Education news:प्रस्वीकृति रद्द करने के लिए सूची भेजी गयी मुख्यालय

निजी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं में जिन बच्चों का अब तक आधार कार्ड नहीं बन सका उन छात्र छात्राओं का सभी प्रखंडों संचालित आधार केंद्र पर निजी विद्यालयों का विवरण उपलब्ध कराते हुए आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इन निर्देशों को ताक पर रख निजी विद्यालयों ने स्टूडेंट प्रोफाइल में इंट्री प्रारंभ नहीं की

समस्तीपुर : जिला के कई निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को धत्ता बता रहे हैं. शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों का डेटा डालने का आदेश दिया था, लेकिन 517 में 105 निजी स्कूलों ने ऐसा नहीं किया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार निर्धारित समय के अनुसार ई-शिक्षा कोष पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले 162 व दूसरी बार 124 निजी विद्यालय से स्पष्टीकरण पूछा गया था. बावजूद 105 निजी विद्यालय ने इंट्री प्रारंभ नहीं की है. अब इन निजी विद्यालयों की सूची मुख्यालय भेज प्रस्वीकृति रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी. कल्याणपुर के 12,दलसिंहसराय के 12,रोसड़ा के 10,मोरवा,विभूतिपुर व पूसा के 8-8,समस्तीपुर, मोहिउद्दीननगर व खानपुर के 7-7, पटोरी के 5, मोहनपुर, उजियारपुर, वारिसनगर,ताजपुर के 3-3, हसनपुर, शिवाजीनगर, सरायरंजन व विद्यापतिनगर के दो-दो व बिथान के एक निजी विद्यालय ने आदेश का उल्लंघन किया है. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में यह निर्देशित किया गया है कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थियों की इनरोलमेंट की प्रविष्टि में आधार सीडिंग की बाध्यता को समाप्त कर दी गई है. अब आधार के बिना भी विद्यार्थियों की इंट्री ई शिक्षा कोष पोर्टल पर किया जा सकता है. इंट्री के उपरांत एक महीने के अंदर उन बच्चों के आधार बनवाकर एवं अपडेट कर के ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने की नसीहत भी दी है. विदित हो कि नामांकित छात्र-छात्राओं का विवरण ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. जिला अंतर्गत संचालित सभी प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं में से कितने छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बना है इस आशय की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार निजी विद्यालयों में नामांकित जिन छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड उपलब्ध है उन सभी छात्र छात्राओं का विवरण विद्यालय स्तर पर ई शिक्षा कोष पर अपलोड करने का निर्देश दिया था. निजी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं में जिन बच्चों का अब तक आधार कार्ड नहीं बन सका उन छात्र छात्राओं का सभी प्रखंडों संचालित आधार केंद्र पर निजी विद्यालयों का विवरण उपलब्ध कराते हुए आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इन निर्देशों को ताक पर रख निजी विद्यालयों ने स्टूडेंट प्रोफाइल में इंट्री प्रारंभ नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version