Samastipur News:Rosra News:रोसरा बांध पर ई रिक्शा पलटा, अधेड़ की हुई मौत

जिले के रोसड़ा बांध पर सोमवार को ई रिक्शा पलटने से उसमें सवार एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर परिजन को सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:17 PM

समस्तीपुर. जिले के रोसड़ा बांध पर सोमवार को ई रिक्शा पलटने से उसमें सवार एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर परिजन को सूचना दी. एक डॉक्टर से इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति होने के पर उसे सदर अस्पताल बेहतर को लेकर इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर संतोष झा ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजनों में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. उसकी पहचान जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव के 45 वर्षीय विनय कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने बताया की सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की घायल होने के बाद सदर अस्पताल में मौत की सूचना मिली है. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है. परिजनों को भी सूचना दी गई है. लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा को लेकर प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है. इधर, दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह गांव में दो बाइक की टक्कर में सोमवार को दो बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ड्रेसिंग रूम में इलाज के लिए भर्ती कराया है. एक बाइक सवार की प्राथमिक उपचार करने के बाद ड्यूटी में तैनात डॉक्टर संतोष झा ने मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. परिजन पहुंच चुके हैं. एक घायल की पहचान लरझा घाट थाना क्षेत्र के छेछनी गांव के इंदल राम उम्र 50 वर्ष के रूप में पहचान होने की बात कही जा रही है. हालांकि, दूसरा बाइक सवार घायल कहां इलाज कर रहा है. इसकी सूचना न पुलिस को है ना अस्पताल प्रशासन को है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version