13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

E-Shiksha Kosh Portal ई-शिक्षा कोष पोर्टल एप पर उपस्थिति के आधार पर ही अक्टूबर का मिलेगा वेतन

E-Shiksha Kosh Portal, Education news: ई-शिक्षा एप पर बनी उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों के अक्टूबर माह का वेतन का भुगतान होगा.

E-Shiksha Kosh Portal, Education news: समस्तीपुर : दो जून से शिक्षकों की अवकाश की एंट्री भी अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से हो रही है. विद्यालय के प्रधान अवकाश की एंट्री करेंगे, यह व्यवस्था की गई है. लिखित आवेदन के बाद ही एंट्री करने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय प्रधान के एप के माध्यम से भी शिक्षक अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बना सकते हैं. ई-शिक्षा एप पर बनी उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों के अक्टूबर माह का वेतन का भुगतान होगा. हालांकि पहले दिन से लेकर बुधवार तक अनेक जगहों से इस इंट्री में बाधा की सूचना लगातार मिल रही है. लॉग आउट करने पर लॉग इन का टाइम चार बजे के बाद अथवा 04:30 बजे शाम के आसपास का ही शो कर रहा है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नई व्यवस्था के संबंध में पत्र भेज कर निर्देश दिया था कि पहली सितम्बर से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी. विद्यालय प्रधानाध्यापकों के मोबाइल एप पर स्कूल एडमिन नाम का नया विकल्प जोड़ा गया है. जिसके माध्यम से उपस्थिति बन सकेगी. प्रधानाध्यापक या शिक्षक अपने मोबाइल के माध्यम से उपस्थिति बनाएंगे. दूसरे विकल्प में स्कूल एडमिन के माध्यम से प्रधानाध्यापक या शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज होगी. शिक्षकों को अटेंडेंस बनाने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं. शिक्षकों के सभी तरह के अवकाश की भी एंट्री ई-शिक्षा कोष एप के माध्य से ही होगी. अवकाश की एंट्री प्रधानाध्यापकों द्वारा की जाएगी. स्वीकृत अवकाश की एंट्री के लिए स्कूल एडमिन के तहत मार्क ऑन लीव ऑप्शन को जोड़ा गया है. मार्क ऑन लीव मॉड्यूल पर विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों की सूची प्रदर्शित होने लगेगी. विद्यालय प्रधान द्वारा शिक्षक विशेष के तहत स्वीकृति अवकाश को उनके नाम के सामने प्रदर्शित बटन को क्लिक करना पड़ेगा.

Education news: E-Shiksha Kosh Portal शिक्षा पोर्टल से मूल्यांकन सामग्री भेजी जाएगी

कक्षा एक से आठवीं तक अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन होना है. इसकी सफलता के लिए एसओपी तैयार कर लिया गया है. शिक्षा पोर्टल से मूल्यांकन सामग्री भेजी जाएगी. इसको लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि 18 सितंबर से 24 सितंबर तक कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्ध वार्षिक ली जाएगी. जिले के स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों का सितंबर महीने में अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन होना है. इससे पूर्व सूबे के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) को मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षा ले रहे बच्चों की तैयारी की समीक्षा करने को कहा गया है. इस मॉनिटरिंग के माध्यमिक से स्कूलों में चयनित पढ़ाई में कमजोर इन बच्चों की अबतक कितनी तैयारी हुई है, कितनी बाकी है, बच्चे पाठ्यक्रम कितना समझ पाए हैं समेत अन्य की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद उन बच्चों को पढ़ाई में गुणात्मक सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि बच्चों को मूल्यांकन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. 18 से 24 सितंबर तक प्रारंभिक स्कूलों की पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें