सौर ऊर्जा से बिजली बनाने से आर्थिक बचत

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में शहर के धुरलख में उद्यमियों और विक्रेताओं के लिए नौ दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:08 PM
an image

समस्तीपुर : भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में शहर के धुरलख में उद्यमियों और विक्रेताओं के लिए नौ दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. निसबड के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला का संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में आरइसी विभाग के पदाधिकारी लव कुमार और कनिष्क कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के बाद, बिजली बिल की बचत होती है. सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए शुरुआती निवेश के बाद कम खर्च होता है. हमें सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक्पोजर विजिट में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर एवं कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित सोलरकोल्ड स्टोरेज का विजिट प्रशिक्षणार्थियों को कराया गया. मौके पर सेल्को सोलर लिमिटेड कंपनी के प्रशिक्षक यशवंत कुमार राय मौजूद थे. आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version