आर्थिक हल युवाओं को बल शिविर आयोजित

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज धोबगामा के अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रांगण में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शिविर का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:42 PM

पूसा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज धोबगामा के अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रांगण में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 15 से 33 वर्ष के पंचायत के सभी राज्य सरकार द्वारा विकसित बिहार के 7 निश्चय अन्तर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल अन्तर्गत संचालित योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबधित जानकारी दी गई. शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया राजीव कुमारी ने की. वहीं शिविर में पहुंचे छात्र छात्राएं सहित अभिभावकों ने शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ लिया. शिविर के दौरान अगर छात्र/ छात्रा उपलब्ध नहीं हो तो उनके माता पिता या अभिभावक आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा आरओ वाटर

हसनपुर. हसनपुर चीनी मिल की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में आरओ वॉटर का टंकी लगाया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि आरओ वाटर टंकी लगने के बाद अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को सुविधा मिलेगी. सार्वजनिक स्थल पर जनकल्याण के लिए चीनी मिल प्रबंधन को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version