शिक्षा से ही जुड़ने से होगा वास्तविक विकास : वीरेन्द्र राम
देश की बुनियाद शिक्षा पर खड़ा है. बच्चे देश के भविष्य होते हैं. शिक्षा तभी सफल होगी जब समाज के अभिवंचित वर्गों को बुनियादी शिक्षा प्राप्त हो सके.
मोहिउद्दीननगर : देश की बुनियाद शिक्षा पर खड़ा है. बच्चे देश के भविष्य होते हैं. शिक्षा तभी सफल होगी जब समाज के अभिवंचित वर्गों को बुनियादी शिक्षा प्राप्त हो सके. शिक्षा से ही जुड़ने से समाज का वास्तविक विकास होगा. यह बातें शुक्रवार को करीमनगर पंचायत के कचहरी गाछी में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने कही. अध्यक्षता श्रवण राम ने की. संचालन प्रविंद्र राम ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शक्ति संगठन और सत्ता में होती है. जिनकी सत्ता होती है, उनको किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होती है. अधिकार मांगने से नहीं मिलता है इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है. समाज के मुख्यधारा में शामिल होने के लिए शिक्षा को अपनाने की जरूरत है. आजादी के वर्षों बाद भी अभिवंचित वर्ग के लोग शैक्षिक दृष्टिकोण से पिछड़े हुए हैं. सिर्फ सरकार के भरोसे से ही नहीं अपितु बदलते परिवेश के मुताबिक स्वयं में शिक्षा के प्रति जागृति, आत्मबल व सार्थक दृष्टिकोण विकसित करने की जरूरत है. इस दौरान आजाद समाज पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर तीन दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्र कुमार राम, गणेश कुमार, मिथिलेश पासवान, राजेंद्र पासवान, चंदेश्वर पासवान, सरोज पासवान, गौरी शंकर पासवान, विकास कुमार, राजेश कुमार, राजीव पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है