शैक्षणिक परिभ्रमण नयी ऊर्जा भरने में मददगार

प्रखंड के जगतारणी उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हार के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत पटना का परिभ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:46 PM

विभूतिपुर : प्रखंड के जगतारणी उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हार के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत पटना का परिभ्रमण किया. छात्र-छात्राओं ने पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान, बिहार संग्रहालय, बापू सभागार, ज्ञान भवन, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, गोलघर, सभ्यता द्वार आदि ऐतिहासिक और दार्शनिक स्थलों का भ्रमण किया. गंगा तट पर नवनिर्मित मैरिन ड्राइव का बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया. परिभ्रमण से लौटे गणित शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि बच्चों के उत्साह से शैक्षणिक गतिविधियों में बहुत निखार आयेगा. उन्होंने बताया कि सरकार की ऐसी योजना काफी सराहनीय है. विज्ञान शिक्षक मनोज कुमार साह ने कहा कि अभिभावक विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से बहुत प्रसन्न हैं. शिक्षक कुणाल कुमार परिभ्रमण के दौरान ऐतिहासिक स्थलों एवं संबंधित तथ्यों से बच्चों को अवगत कराया. दौरे पर शिक्षक मुकेश ठाकुर, प्रभात कुमार, रंजना कुमारी एवं सुमन सौरभ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version