14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनौस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका

इससे पूर्व कार्यकर्ता झंडा व बैनर लेकर अस्पताल चौक से नारे लगाते हुए जुलूस निकाला. बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः अस्पताल चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.

ताजपुर : स्थानीय बाजार के अस्पताल चौक का ट्रांसफाॅर्मर अविलंब बदलने समेत नगर परिषद एवं प्रखंड के सभी जले एवं खराब ट्रांसफार्मर बदलने, ओवरलोड ट्रांसफार्मर की जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, जर्जर तार, पोल, स्वीच, हैंडल आदि बदलकर प्रतिदिन 22 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर मंगलवार को इनौस के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर अस्पताल चौक पर ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका. इससे पूर्व कार्यकर्ता झंडा व बैनर लेकर अस्पताल चौक से नारे लगाते हुए जुलूस निकाला. बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः अस्पताल चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने की. संबोधित करते हुए जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि पांच दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है. भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. जलापूर्ति भी बाधित है. माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिजली को निजी हाथों में सौंपने के बाद भी सुधार नहीं हो पाया. विभाग सिर्फ पैसा वसूली करने वाला बनकर रह गया है. जनता प्रीपेड मीटर का विरोध कर रही है. अविलंब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो पांच जुलाई को उपभोक्ता सड़क जाम आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे. अंत में ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया गया. मौके पर मो. चांद, राकी खान, विजय कुमार, मो. ज़ुबैर, मो. तौसिफ, फूलबाबू, मो. राजा, परवेज एकवाल, मो. सरफराज, तौशीफ एकबाल, मो. मुन्ना, बिरजू कुमार, आलोक कुमार, मो. मुजफ्फर, राजू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें