मोहिउद्दीननगर : माकपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मदुदाबाद में शनिवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इससे पूर्व प्रतिरोध मार्च निकाल कर केंद्र की एनडीए सरकार के विरोध में नारेबाजी की. तदुपरांत आयोजित सभा की अध्यक्षता अरुण कुमार यादव ने की. सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा को संविधान पर भरोसा नहीं है. भाजपा देश को मनुस्मृति के नियमों से चलाना चाहती है. इसी कारण समय- समय पर भाजपा के नेता व मंत्री भारतीय संविधान व संविधान निर्माता बाबा साहेब पर अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं. देश की जनता सबकुछ देख रही है. समय आने पर सबक सिखायेगी. मौके पर शत्रुध्न पासवान, रामपुकार राय, भुनेश्वर पासवान, गणेश पासवान, इन्द्रजीत ठाकुर, जागेश्वर राम, पंकज राय, राजन पासवान, रामबाबू पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है