आंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ गृहमंत्री का पुतला फूंका
भाकपा कार्यकर्ताओं ने कम्युनिस्ट पार्टी के लोकल कमेटी की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम पर टिप्पणी करने पर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर सरदारगंज चौक पर पहुंचे.
दलसिंहसराय : भाकपा कार्यकर्ताओं ने कम्युनिस्ट पार्टी के लोकल कमेटी की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम पर टिप्पणी करने पर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर सरदारगंज चौक पर पहुंचे. जहां रामसेवक राय की अध्यक्षता में सभा की. वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जो टिप्पणी की है, इससे पूरे देश आक्रोश में है. लेकिन, सरकार मौन है. गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया. नेताओं ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के संविधान को समाप्त कर नया संविधान लागू करना चाहती है. इसलिए लगातार बाबा साहेब व देश के संविधान पर बार-बार हमला किया जा रहा है. यह जनता के अधिकारों को समाप्त करने की साजिश है. सभा को अंचल मंत्री नीलम देवी, विधानचंद्र, रामनरेश दास, रंजीत राय, महेंद्र सिंह, हरेराम सिंह, अखिलेश राय, अर्जुन राय, रामवृक्ष प्रसाद, सुनीता देवी, रुबी देवी, जनकलाल महतो, शंकर झा, सुधीर साह, रामगोविंद ठाकुर, अरविंद रॉय, राजेन्द्र राय, केशव कुमार ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है