आग लगने से आठ घर जले

उजियारपुर प्रखंड की चांदचौर मध्य पंचायत के रामनगर गांव वार्ड संख्या दस में गुरुवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में आठ लोगों के घर जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:51 PM

उजियारपुर : प्रखंड की चांदचौर मध्य पंचायत के रामनगर गांव वार्ड संख्या दस में गुरुवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में आठ लोगों के घर जलकर राख हो गये. अग्निकांड पीड़ितों में राम प्रसाद दास, राम बालक दास, चंदन दास, जय नारायण दास, रामप्रीत दास, चेतन दास, अमरजीत दास व मिथलेश कुमार के परिवार शामिल हैं. आग लगने का कारण घर में लगी बिजली के शॉट सर्किट से उत्पन्न चिनगारी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि घर के सभी लोग गहरी नींद में सोये थे. इसी बीच घर में अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया. घर के लोग जगे और हल्ला किया तो ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई. सूचना पर दलसिंहसराय व उजियारपुर से पहुंचे अग्निशामक वाहन के साथ फायर ब्रिगेड टीम एवं स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पायी गयी. पीड़ितों के अनाज, बर्तन, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गये. इस घटना में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति का नुक़सान होना बताया गया है. इधर, सीओ आकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच 24 घंटे के अंदर ही जांच करा कर अग्निपीड़ितों के बीच पोलिथीन सीट व तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रणवीर चौरसिया सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version