Loading election data...

बोचहा बालूपर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आठ घर जलकर हुए खाक

थाना क्षेत्र के बोचहा बालूपर में मंगलवार की देर रात अगलगी की घटना में आठ घर जलकर खाक में तब्दील हो गये. घटना का कारण बिजली के शाॅर्ट सर्किट को बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 6:28 PM

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बोचहा बालूपर में मंगलवार की देर रात अगलगी की घटना में आठ घर जलकर खाक में तब्दील हो गये. घटना का कारण बिजली के शाॅर्ट सर्किट को बताया गया है. अग्निशमन दस्ता व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि भगवान महतो के घर में सबसे पहले बिजली के शाॅर्ट सर्किट से आग लगी. उस वक्त घर के सभी पारिवारिक सदस्य सो रहे थे. आग की तपिश से जब लोगों की नींद खुली तो सभी जान बचाने के लिए बाहर निकले और शोर मचाने लगे. तब तक उमेश महतो, लखिन्द्र महतो, हरिन्द्र महतो, रविन्द्र महतो, विजेन्द्र महतो, सिकन्दर महतो एवं कारू महतो के घरों को भी आग की लपटों ने अपनी आगोश में ले लिया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार द्विवेदी व थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद को दी. अग्निपीड़ितों ने बताया कि इस घटना में कपड़े, अनाज, जेवरात, नकदी समेत करीब पांच लाख रुपए मूल्य से अधिक के जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गये. सभी पीड़ित परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. बुधवार को सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी ने कर्मियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और अग्निपीड़ितों का हाल जाना. सीओ ने बताया कि अंचलकर्मी को क्षति का आंकलन रिपोर्ट मिलने के अग्निपीड़ितो को नियमानुसार सरकारी सहायता की राशि प्रदान की जायेगी. फिलवक्त पीड़ित परिवारों को अंचल प्रशासन की ओर से पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराई गई. इधर, विधायक राजेश कुमार सिंह के निजी कोष से रवीश कुमार सिंह ने अग्निपीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री, कपड़े व जरूरी सामानों का वितरण किया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, राणा विष्णु सिंह, पंकज सिंह सोनू, राणा अरुण सिंह, कुंदन कुमार, धीरज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version