14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: सीपीएम के वासुदेवपुर शाखा का आठवां सम्मेलन संपन्न

Samastipur News: Eighth conference of Vasudevpur branch of CPM concluded

Samastipur News: Eighth conference of Vasudevpur branch of CPM concluded: कल्याणपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी), बासुदेवपुर शाखा का आठवां सम्मेलन रविवार को वासुदेवपुर में संपन्न हुआ. अध्यक्षता वीरेंद्र प्रसाद मुन्ना ने की. सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन एवं शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित करने से हुई. पार्टी राज्य कमेटी सदस्य शाह ज़फ़र इमाम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. तत्पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों की स्मृति को नमन किया. उसके बाद पार्टी राज्य कमेटी सदस्य शाह ज़फ़र इमाम ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. अपने उद्घाटन सम्बोधन में उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के कामकाज के तरीकों की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि सिर्फ लाल झंडे की पार्टियों में ही सही जनतांत्रिक व्यवस्था है, जहां हर स्तर पर पार्टी नेतृत्व का चुनाव सर्वसम्मत या बहुमत के आधार पर होता है. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी में किसी भी स्तर पर मनोनयन का प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी का अंतिम लक्ष्य इस देश की राजनीतिक-सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था में परिवर्तन लाकर एक शोषण विहीन समाज की स्थापना करना है. जिसके लिए समाज के हरेक तबके में बड़े संगठन की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया.

Samastipur News: Eighth conference of Vasudevpur branch of CPM concluded:पार्टी शाखा सचिव सुरेंद्र पासवान ने विगत तीन वर्षों की राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश की.

पार्टी शाखा सचिव सुरेंद्र पासवान ने विगत तीन वर्षों की राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश की. जिसे कुछ संशोधनों के साथ स्वीकृत कर लिया गया. अगले सत्र के लिए सर्वसम्मति से मोहम्मद.इंताज बासुदेवपुर शाखा के सचिव चुने गए. समापन भाषण पार्टी के लोकल कमेटी सचिव लाला प्रसाद ने दिया. उन्होंने अधिक से अधिक मजदूरों, किसानों एवं नौजवानों को संगठन से जोड़ने की अपील की. जबकि जिला कमेटी सदस्य भोला राय ने कहा कि बिना संगठन के कोई भी आंदोलन खड़ा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मजदूरों, किसानों एवं नौजवानों का विश्वास जीतकर ही एक मजबूत संगठन बनाया जा सकता है. सम्मेलन में सुरेंद्र पासवान, वीरेंद्र प्रसाद मुन्ना, मोहम्मद. इंताज,गनौर साह, सुरेश प्रसाद, शंभू पासवान, सुधीर राय, बिरजू राम, मोहम्मद इजहारूल एवं राम दास सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें