EKYC and NPCI seeding of farmers is necessary
मोहिउद्दीननगर : ई-किसान भवन के सभागार में शनिवार को कृषि विभाग की लाभप्रद योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कृषि कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम किसान निधि सम्मान योजना के किस्त का पैसा लेने से पहले किसानों का ईकेवाईसी व एनपीसीआई सीडिंग कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित लाभुक किस्त से वंचित कर दिए जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अपात्र लाभुकों का नाम विलोपित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार की जवाबदेही तय की गयी. वहीं पीएम किसान सम्मान योजना के वैसे लाभुक, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनकी सूची प्रमाणीकरण के साथ प्रखंड कृषि कार्यालय को सौंपने की बात कही गयी. खरीफ फसल योजना के तहत बीज वितरण की समीक्षा की गई. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में संचालित किसान पाठशाला को लेकर कृषि समन्वयकों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए. इस मौके पर कृषि समन्वयक निशांत कुमार, गौतम चौधरी, संजय सिन्हा,मनोज चौधरी, हेमंत सिंह, बीटीएम रवि कुमार मलिक, एटीएम धनंजय सिंह, सुधीर शर्मा, किसान सलाहकार राजीव कुमार, संजीव कुमार, शिवनाथ कुमार, संदीप कुमार, रामनरेश राय, सुरेंद्र पासवान, प्रेम कुमार, राकेश रमण, धर्मेंद्र दास चौपाल, अरुण प्रभाकर, गरीबनाथ राय, विनोद राय, विनोद शर्मा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है