शौच के निकले बुजुर्ग की ढाब में डूबने से मौत
थाना क्षेत्र के तेतारपुर स्थित वाया नदी के अगियानी ढ़ाव में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के तेतारपुर स्थित वाया नदी के अगियानी ढ़ाव में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसकी पहचान तेतारपुर गांव के स्व. भेखधारी राय के पुत्र रामाश्रय राय (90) के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर शाम खाना खाकर वे सो गये थे. अचानक शौच को लेकर बगल के ढ़ाव के पास गये थे. जब घर लौटने में उन्हें देर हुई तो खाफी खोजबीन की गई. परन्तु अंधेरे के कारण पता ठिकाना नहीं मिल सका. मंगलवार की सुबह किसी ने उक्त ढाब एक शव को उपलते देखा. जिसकी जानकारी दी गई. पूर्व मुखिया वीरचन्द्र राय ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार व बीरेंद्र सिंह ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की. हैदराबाद में रह रहे मृतक के पुत्र को भी घटना की जानकारी दी गई है.
शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
सरायरंजन : मुसरीघरारी पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि को अवैध शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ताजपुर के तरफ से आने वाली बस में तीन व्यक्ति शराब का खेप ले जा रहा है. गुप्त सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी. एलोथ स्थित छप्पन भोग से थोड़ा आगे ताजपुर के तरफ एनएच 128 पर रात्रि में बस रुकी. जिसमें से तीन व्यक्ति ने पिट्ठू बैग एवं बोरा लेकर उतरा. फिर पुलिस को देखकर तीनों व्यक्ति भागने लगे. जिसके बाद तीनों व्यक्ति को पुलिस पीछा कर हिरासत में ले लिया. बैग एवं बोर की तलाशी ली गई तो बोरा एवं बेग से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. गिरफ्तार तीनों व्यक्ति की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली निवासी होरिल कुमार, सलेमपुर निवासी मनीष कुमार एवं सुजीत कुमार के रूप में हुई है. मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति के पास से जो बैग एवं बोड़ा बरामद हुआ था उसमें से 31 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. आगे उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है