पतसिया में सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम

थाना क्षेत्र की रासपुर पतसिया पूरब पंचायत के वार्ड नंबर सात के घायल बुजुर्ग जयकिशन महतो की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:17 PM

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र की रासपुर पतसिया पूरब पंचायत के वार्ड नंबर सात के घायल बुजुर्ग जयकिशन महतो की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. इससे भासिंगपुर- पतसिया पीडब्लूडी सड़क चार घंटे तक जाम रहा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. विधायक राजेश कुमार सिंह की ओर से दूरभाष पर दिये गये आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. तदुपरांत विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह व पंचायत प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग कर शव का पोस्टमार्टम कराने में मदद की. एएसआई सुमंत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अधिक ठंड के कारण बीते रविवार को बुजुर्ग अपने घर के पास अलाव सेक रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी. इसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. जख्मी बुजुर्ग को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा कराई गई. इस मौके पर जिला युवा जदयू के महासचिव राणा विष्णु सिंह, राणा पंकज सिंह, पप्पू सिंह, सरपंच मनोज दूबे परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version