Elderly man suffers heart attack in Pawan Express :पवन एक्सप्रेस में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने दिया सीपीआर

Elderly man suffers heart attack in Pawan Express

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:48 PM

Elderly man suffers heart attack in Pawan Express

: समस्तीपुर : दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी टीटीई सविंद कुमार की सतर्कता और तत्परता ने सोमवार की रात हार्ट अटैक आये एक बुजुर्ग यात्री को सीपीआर देकर जान बचायी. इसके उपरांत रेल चिकित्सकों के सहयोग से छपरा में ट्रेन से उतार कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पवन एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग यात्री ए-वन कोच में अपने भाई के साथ बनारस के लिए यात्रा कर रहे थे. इस दौरान वे बेहोश हो गये. उनके भाई द्वारा रेल मदद पर इसकी जानकारी देकर मदद मांगी. उसके बाद सोनपुर कमर्शियल कंट्रोल से कोच के टीटीई को जानकारी दी गई. इसी बीच यात्री के साथ चल रहे उनके भाई ने अपने फ़ैमिली डाॅक्टर से बात की. बताया कि वे पूरी तरह बेहोश हैं, सांसें चल रही. फ़ैमिली डाक्टर द्वारा सीपीआर देने की सलाह दी गई. सोनपुर -छपरा रेलखंड के बीच बेहोश यात्री को टीटीई ने करीब 15 मिनट तक सीपीआर देने से उनकी आंख खुल गई. थोड़ी देर में ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंच गई. वहां रेलवे के चिकित्सकीय दल पहले से मौजूद थे. उसके बाद स्थानीय हास्पिटल में भर्ती कराया गया. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने टीटीई सविंद कुमार को सम्मानित करने की घोषणा की.

girl””s death: करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के क़ुरसाहा गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. उसकी पहचान नंदन राय की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (1) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बच्ची घर में बिछावन पर खेल रही थी. तभी अचानक घरेलू करंट प्रवाहित बिजली की तार टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में आकर बच्ची बुरी तरह से झुलस गई. परिजन उसे सीएचसी ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version