Samastipur News: Elderly woman dies during treatment in Sadar Hospital, creates chaos in the locality समस्तीपुर. सदर अस्पताल के उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया. जब एक इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक बुजुर्ग महिला की मौत रविवार की संध्या हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही वार्ड में भर्ती मरीज और परिजनों में कोहराम मच गया. रो- रो कर परिजनों का बुरा हाल है. मृत महिला शहर से सटे मथुरापुर मोहल्ला के मीना देवी उम्र लगभग 60 साल है. मृतक महिला अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता गांव की रहने वाली बताई जाती है. वह शहर से सटे मथुरापुर मोहल्ले में बेटी और दामाद के साथ कई वर्षों से रह रही थी. दामाद महेश प्राइवेट वाहन पर चालक का काम करता था. रविवार की संध्या अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजनों में चिंता और चर्चा होने लगी. इलाज के लिए उसे बेटी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कराया.
Samastipur News: Elderly woman dies during treatment in Sadar Hospital, creates chaos in the locality: प्राथमिक उपचार के बाद जैसे ही उसे मृत घोषित किया
ड्यूटी में डॉक्टर राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जैसे ही उसे मृत घोषित किया, तो परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों के अलावा रिश्तेदारों को मिली तो परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगो की भीड़ उसके आवास में पहुंचने लगे. घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन में पुलिस को दी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही. अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से उसे लाश ले जाने की बात भी करने लगे. हालांकि, महिला की मौत हो जाने के बाद भी कई घंटे तक लाश के बीच मरीजों के बीच में इलाज करने को लेकर गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भी मजबूरियां बनी रही. इस बीच, लगातार कई दिनों से एंबुलेंस कर्मियों की अपनी मांगों को लेकर हड़ताल चल रहा है. इस वजह से अस्पताल से शव को ले जाने में देरी हुई. निजी एंबुलेंस के सेवा उपलब्ध होने के बाद परिजन लाश को अपने घर ले गये. तब जाकर वार्ड में भर्ती मरीजों को चैन की सांस मिला कई घंटे के बाद मरीजों को राहत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है