उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित, मतदान केंद्र पर तैयारी शुरू

जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन कर चुके सभी 12 उम्मीदवारों को सोमवार चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:24 PM

समस्तीपुर. जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन कर चुके सभी 12 उम्मीदवारों को सोमवार चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित थी. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में नामांकन कर चुके किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया. सभी 12 उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कराया गया है. इसी के साथ नामांकन की गतिविधियों समाप्त हो गई है. अब चुनाव संपन्न कराने तैयारी चल रही है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा स्थित सभी 38 पंचायतों में आगामी 7 अप्रैल और समस्तीपुर, उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 अप्रैल को चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी. सभी वोटर्स के लिए जो मतदाता पर्ची है, उसका वितरण किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को किसी कारणवश मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं होती है, वह भी मतदान कर सकते हैं. बशर्ते उनका नाम निर्वाचित आयोग से जारी मतदाता सूची में अंकित हो. जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों को मतदान के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड जैसे 12 दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं. उसमें पहचान के किसी एक दस्तावेज की आवश्यकता है. उसे मतदान केंद्र पर अपने साथ रखें ओर निर्वाचन सूची में अपना नाम देखकर मतदान करें. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट के लिए होम वोटिंग की भी सुविधा प्रदान की गई है. जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना है, उनके लिए भी चुनाव की तिथि और समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावे सभी मतदान केंद्र पर वोटरों के लिए पेयजल समेत अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. दिव्यांग और बुजुर्ग के लिए व्हील चेयर भी उपलब्ध रहेगा. इसके अलावे जो नागरिक मतदान केंद्र तक आने जाने में अक्षम है, उनको ट्रांसपोर्टेशन की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर सभी नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. चुनाव की निर्धारित तिथि को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित है. सभी मतदाताओं को मतदान की अपील की.जिले में आसन्न लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस के अधिकारी और थानाध्यक्ष संवेदशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर ट्रबुल मेकर्स ( विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले ) काे चिन्हित किया हैं. चुनाव प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्व और अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्ति की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई गई है. जिले में कुल 1200 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई गई है. मतदान की अधिसूचना जारी होने के बाद अबतक 13 हजार लोगों को चिन्हित किया गया था. इसमें ग्यारह हजार लोगों को बाउंड डाउन किया गया है. सीसीए तीन के तहत 285 लोगों को चिन्हित थाना बदर और जिला बदर की कार्रवाई की गई. पिछले तीन माह में 21 सौ से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया. मतदान संपन्न कराने लिए पुलिस के सेक्टर और जोनल पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित किया गया है. मतदान को लेकर दूसरे जिले से आने वाले सभी पुलिस और अर्धसैनिक बलों के आवासन की व्यवस्था की गई है. जिले में 30 बॉर्डर सिलिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा 24 घंटे रैंडम चेकिंग किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने एक लाख लीटर से अधिक शराब, दस लाख रुपये बरामद किया है. इसके अलावे जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को भी चिन्हित कर जेल स्थानांतरण की कार्रवाई की गई है.उन्होंने कहा कि बिना भय या पक्षपात के लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version