समस्तीपुर . नगर थानाक्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी गली नंबर दो स्थित एक किराये के मकान में बिजली विभाग के एक कर्मी ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर दी. शनिवार शाम कमरे के अंदर पंखे में फंदे से झूलता शव बरामद हुआ. परिजनों ने स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी. जिसके बाद दलबल के साथ पहुंचे नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के कटारी थानाक्षेत्र के मुरादपुर निवासी सतेन्द्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र सुधांशु शेखर के रूप में बताई गई है. घटनास्थल पर मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि उसके पति शहर के चीनी मिल चौक स्थित विद्युत कार्यालय में अकाउंटेंट के पर कार्यरत थे. पिछले कई साल वह अपने पति के साथ शहर के प्रोफेसर कालोनी गली नंबर दो स्थित एक मकान में किराये का कमरे लाकर रहते थे. उसकी शादी के आठ साल से अघिक बीत गए. दो छोटी बच्ची भी है. पत्नी ने बताया कि हर दिन के तरह शनिवार शाम करीब साढे तीन बजे सुधांशु ऑफिस से घर लौटे. जैसे ही उसे भोजन परोस कर दिया. वैसे ही सुंघांशु ने भोजन की थाली फेंक दी. इसके बाद वह कपडा लेने छत पर चली गई. इसके बाद जब वापस कमरे में आया तो देखा कि कमरे के अंदर पंखा में फंदे से शव झूल रहा था. उसने बताया कि पिछले कई दिनों से उसके पति मानसिक तनाव में थे. मानसिक बीमारी का रांची में इलाज भी चल रहा था. नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है