Electricity companies looting in the name of smart meters : स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को लूट रही बिजली आपूर्ति कंपनियां : आनंद माधव

Electricity companies looting in the name of smart meters

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:17 PM

Electricity companies looting in the name of smart meters समस्तीपुर : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव ने कहा कि स्मार्ट मीटर के पार्टनर और आपूर्तिकर्ता मिलजुल कर सरकार की सहभागिता से बिहार की भोलीभाली जनता को लूट रहे हैं. वे सोमवार को परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में लगभग दो करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं. इसमें आठ फीसदी कॉमर्शियल कंज्यूमर हैं. 92 फीसदी उपभोक्ता घरेलू उपभोक्ता हैं. पहले से चली आ रही व्यवस्था के अंतर्गत लगभग 90-95 प्रतिशत उपभोक्ता पूरी ईमानदारी से बिजली बिल का भुगतान करते रहे. जो 5-10 प्रतिशत बिजली की चोरी होती थी, वह सरकार के मिलीभगत से होती रही. रिचार्ज कब खत्म हो जाता है, पता ही नहीं चलता. बिना पूर्व सूचना के बिजली काट दी जाती है. इस नई व्यवस्था में सबकुछ स्वचालित एवं केंद्रीकृत है जिसका नियंत्रण स्मार्ट मीटर आपूर्तिकर्ता या बिजली कम्पनी के पास रहता है. उपभोक्ताओं की परेशान से किसी को कोई मतलब नहीं है. श्री माधव ने बताया कि, बिहार में स्मार्ट मीटर आपूर्ति करने वाली कंपनियों को अब तक 31 अरब रुपये का ठेका दिया गया है.

Electricity companies looting in the name of smart meters : हाई प्रिंट, एनसीसी, अदानी पावर, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड और इइएसएल शामिल हैं. प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ये कंपनी अडानी ग्रुप से ही संबंधित हैं.

इन परियोजना के लिए भी जिन कंपनियों को ठेका दिया गया है, उनके नाम हैं-हाई प्रिंट, एनसीसी, अदानी पावर, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड और इइएसएल शामिल हैं. प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ये कंपनी अडानी ग्रुप से ही संबंधित हैं. हर साल बिहार सरकार सब्सिडी बढ़ा रही, 2023-24 में यह 13,114 करोड़ रुपया है. अगर, बिहार में महागठबंधन सत्ता में आती है, तो हम सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. इस सब्सिडी का सही उपयोग करेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने कहा कि जनता डबल इंजन की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. ऊपर से ये स्मार्ट मीटर के माध्यम से लूट, जनता इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाली है. तीन अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य, सभी प्रकोष्ठों की आपात बैठक की जायेगी. मौके पर देवेन्द्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा, अबू तनवीर, मुकुंद कुमार, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, देविता कुमारी गुप्ता, अखलाकुर रहमान सिद्दीकी, मो. मोहिउद्दीन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version