त्रुटिपूर्ण बिजली विपत्र भेज बिजली कंपनी कर रहा प्रताड़ित

जितवारपुर के कन्हैया चौक निवासी दिव्यांग सुरेश ठाकुर चीनी मिल चौक स्थित विद्युत कार्यालय पर मंगलवार को भाकपा माले के सक्रिय समर्थन से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:18 PM

समस्तीपुर : खपत से ज्यादा बिजली बिल भेजने एवं बार-बार संबंधित अधिकारियों से मिलकर बिल सुधार करने की मांग करने के बावजूद बिल सुधार नहीं किये जाने के विरोध में पीड़ित उपभोक्ता सह जितवारपुर के कन्हैया चौक निवासी दिव्यांग सुरेश ठाकुर चीनी मिल चौक स्थित विद्युत कार्यालय पर मंगलवार को भाकपा माले के सक्रिय समर्थन से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. अनशनकारी को भाकपा माले प्रखंड सचिव अनील चौधरी, जिला कमेटी सदस्य उपेंद्र राय, ललन कुमार ने माला पहनाकर समस्या का समाधान होने तक अनशन जारी रखने का संकल्प लिया. अनशनकारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि वे अपने नाम से 2007 में एक केवीए का बीपीएल बिजली कनेक्शन लिए थे. तबसे वे नियमित बिल जमा करते आ रहे थे. अचानक 78941 रुपये का बिल 2023 में आ गया और बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने की चेतावनी दी गयी. शिकायती आवेदन के आलोक में बिल सुधार के बाद 26552 रुपये जमा किया गया. फिर उसी महीना में 11 सौ रुपए का बिल आ गया जो बढ़ते-बढ़ते वर्तमान में 17560 है. विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्तीपुर के बिजली अधिकारी इतना सामंती प्रवृत्ति के हैं कि वे दिव्यांग की भी नहीं सुनते. अनशन पर बैठ दिव्यांग सुरेश ठाकुर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. भाकपा माले के प्रखंड सचिव अनिल चौधरी एवं कुंदन कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारी त्रुटिपूर्ण बिल भेजकर उपभोक्ता को परेशान व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. मौके पर भाकपा माले के उपेंद्र राय, सुजीत ठाकुर, अजय शर्मा, इंदू देवी, फूलो देवी, राज कुमारी देवी, अजीत शर्मा, मिथिलेश कुमार राय, फूलदेव सदा समेत दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे. •

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version