बारिश की वजह से बिजली गुल, गर्मी में शहरवासी परेशान
शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की वजह से अहले सुबह से ही बिजली गुल रही. घंटों बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दलसिंहसराय :शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की वजह से अहले सुबह से ही बिजली गुल रही. घंटों बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के वीआईपी कॉलोनी, गंज रोड, रामपुर जलालपुर, चकनवादा, पगड़ा, केवटा,घाट नवादा निवासी गुड्डू कुमार, मुस्ताक अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, शंभू साह, राजकुमार महतो, नूर इस्लाम, कुशेश्वर महतो, राजकुमार सिंह, मो. फैज, रवि साह, मोती साह,गौतम वर्णवाल सहित कई लोगों ने बताया कि बारिश के बाद अर्द्ध रात्रि एकाएक बिजली कट गयी. बिजली नहीं रहने से पंखा, एसी, कूलर सभी बन्द हो गये. उमस भरी गर्मी बीते कई दिनों से पड़ रही है. ऊपर से बिजली की आंख मिचौनी. लोगों का कहना है कि बिजली की समस्या से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है. रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है. वहीं विभाग के अधिकारियों ने बताया की बारिश की वजह से ब्रेकडाउन लिया गया था. मेंटनेंस कर ठीक कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है