उजियारपुर : विद्युत अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर के निर्देश पर मंगलवार को विभागीय जेई मुकुंद मोहन दास के नेतृत्व में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी टीम ने भगवानपुर कमला गांव में पहुंचकर सर्च किया. जिसमें वार्ड संख्या 12 में खुशी महतो के द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग करते पाया गया. इसके बाद टीम चांदचौर करिहारा पंचायत के वार्ड संख्या चार माधोडीह निवासी अनिल कुमार के घर में बिजली कनेक्शन जांच की. जिसमें उनके द्वारा चोरी से बिजली का प्रयोग करते पाया गया. दोनों व्यक्ति के विरुद्ध जेई ने थाना में आवेदन देकर बिजली चोरी का केस दर्ज करने का अनुरोध किया है. जेई ने खुशी महतो पर 49327 रुपये व अनिल कुमार पर 62838 रुपये राजस्व की क्षति करने का आरोप लगाया है. छापेमारी दल में जेई के अलावा मीरा कुमारी, मानव बल परमहंस राय, अंजनी कुमार मिश्र, रविशंकर कुमार रवि, विक्रम कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है