बिना पूर्व सूचना छह घंटे बिजली बंद, लोग रहे परेशान

बिजली बंद करने पहले सूचना जारी कर आम लोगों अवगत कराया जाना है, लेकिन यहां बिजली कंपनी के अधिकारियों की मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:59 PM

समस्तीपुर: बिजली बंद करने पहले सूचना जारी कर आम लोगों अवगत कराया जाना है, लेकिन यहां बिजली कंपनी के अधिकारियों की मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी नजर आ रही है. विदित हो कि गुरुवार को भी ई पावर हाउस से जुड़े विभिन्न फीडरों की बिजली करीब छह घंटे गुल रही. शुक्रवार को भी 33 केवीए व 11 केवीए विद्युत संचरण लाइन का मेंटनेंस कार्य पूरा करने के लिए छह घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित हुई. मिली जानकारी के मुताबिक 33 केवीए जंपर जोड़ने,सर्किट हाउस में लगे ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस, मोहनपुर रोड में पोल लगाकर बिजली तार को कसा गया. समाहरणालय रोड में गाड वायर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से लगाया गया. इसके बाद, कई जगहों पर तारों और जंपर की मरम्मत का काम किया गया. मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व शहरी विद्युत संचरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को मेंटेनेंस कार्य किया गया. इधर, आम लोगों ने विभागीय अभियंता की कार्यशैली पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि शहर के विभिन्न भागों में सालों भर मेंटनेंस कार्य के नाम पर बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली सप्लाई बंद कर प्रताड़ित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version