गर्मी में पारा चढ़ते ही बिजली आपूर्ति चरमराई, लोगों में आक्रोश

सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे मोहनपुर पावर सब स्टेशन में आए फॉल्ट के कारण टाउन थ्री की बिजली करीब 18 घंटे बाद सुबह करीब नौ बजे आयी. कुछ ही मिनट के बाद चली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:29 PM

समस्तीपुर : सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे मोहनपुर पावर सब स्टेशन में आए फॉल्ट के कारण टाउन थ्री की बिजली करीब 18 घंटे बाद सुबह करीब नौ बजे आयी. कुछ ही मिनट के बाद चली गयी. बिजली सप्लाई सामान्य होने में करीब 22 घंटे लग गये तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक मोहनपुर ग्रिड से मोहनपुर पावर सब स्टेशन को मिलने वाले 33 केवी केबल में फॉल्ट उत्पन्न होने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई. जब फॉल्ट दुरुस्त कर बिजली दिया गया तो मोहनपुर पावर सब स्टेशन के ब्रेकर में समस्या उत्पन्न हो गयी. पावर ट्रांसफॉर्मर से धुआं निकलने लगा. इसकी सूचना एमआरटी टीम को दी गयी. इसी दौरान टाउन थ्री फीडर को तीन भागों में विभक्त कर बिजली सप्लाई दी गयी. मंगलवार की सुबह नौ बजे के बाद बिजली सप्लाई मिली तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन कुछ ही देर के बाद बिजली फिर चली गयी. बिजली सप्लाई सामान्य होने में करीब 23 घंटे लग गये. इधर, टाउन टू फीडर की बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई. शट डाउन और फ्यूज काॅल के बीच मंगलवार को टाउन टू फीडर की बिजली सप्लाई फंसी रही. बीते कुछ वर्षों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है. शहरी क्षेत्र में चौबीस घंटा में 16 से 20 घंटा तक विद्युत की आपूर्ति होती है, लेकिन बीते कुछ दिनों से यह व्यवस्था चरमराई दिख रही है. विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के आदी हो चुके लोगों को अब बिजली का नही रहना खलने लगा है. रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से सोलह बार बिजली गुल होना आम बात हो गया है. बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है. बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. बावजूद इसके लिए बिजली कंपनी के उच्च अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बिजली कंपनी के ठेकेदार द्वारा विद्युत केबल बिछाई गई है. गुणवत्ताहीन केबल होने के कारण बार-बार जल कर टूट जाती है. जिसकी वजह से आये दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समय रहते विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सुधारा कार्य नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ी जनहानि हो सकती है. चोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विद्युत पोल से तार हटाकर केबल डाली गई. जिसके बाद से ही आए दिन केबल गर्म होकर जलने के बाद गल रही है. जिसकी वजह से शहरी क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन गनीमत है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस वजह से विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शहर के मोहनपुर रोड, बारह पत्थर, आरएनएआर काॅलेज रोड आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि कंपनी के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद ही केबल बदली जायेगी. शहर के इन क्षेत्र में केबल में आग लगने की घटना आए दिन होती रहती है. 11 केवी भूमिगत केबल हो या 33 केवी, फॉल्ट उत्पन्न होना आम बात हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version