विद्युत आपूर्ति ठप्प ग्रामीणों में आक्रोश ग्रामीण ,पावर हाउस पर किया हंगामा
जिले के शहर के भमरुपुर गांव में गुरुवार 12 घंटे से अधिक देर तक विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा.
समस्तीपुर राजधानी मुख्य मार्ग के मोहनपुर के पास किया सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा
समस्तीपुर. जिले के शहर के भमरुपुर गांव में गुरुवार 12 घंटे से अधिक देर तक विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा. आक्रोशित ग्रामीण पावर हाउस मोहनपुर के पास पहुंचकर हंगामा किया. समस्तीपुर- पटना राजधानी मुख्य मार्ग के मोहनपुर के पास सड़क जाम कर विद्युत विभाग के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को समझा बूझकर विद्युत आपूर्ति फिर से बहाल करने के आश्वासन दिया. सड़क जाम को समाप्त कराया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि ग्रामीण विद्युत विभाग के ग्रामीण पावर हाउस में भमरुपुर गाव में एक ट्रांसफर के जल जाने कारण गुरुवार को 12 घंटे तक दिन में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. लोगों को पीने के पानी को लेकर भी तरसना पड़ा. बूंद बूंद पीने पानी पीने को लेकर लोग तरसते रहे और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ने लगा. इसी बीच ग्रामीण विद्युत आपूर्ति केंद्र मोहनपुर के पास पहुंचकर लोगों ने हंगामा किया और विद्युत विभाग के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो समस्तीपुर- पटना मुख्य मार्ग के मोहनपुर गांव के पास मुख्य सड़क को जाम कर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस संबंध में पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम करने की सूचना मिली थी. विद्युत आपूर्ति नहीं होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था. किसी तरह मामले को समझा बूझकर लोगों को आश्वासन देने के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. जाम के कारण कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में इमरजेंसी काम से जाने वाले लोगों के साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर बच्चे महिलाएं, बीमार बुजुर्ग को भी परेशान रहे. इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के एसडीओ ग्रामीण ने बताया कि ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से सूचना दी थी. भमरुपुर गांव का एक बिजली का ट्रांसफार्मर एक जल गया है. इसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. ट्रांसफार्मर ठीक करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिले, इसके लिए विभाग तत्पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है