तीन दिनों तक क्षेत्र में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
समस्तीपुर व दलसिंहसराय के बीच 132 केवीए ट्रांसमिशन लाइन में मेंटनेंस कार्य को लेकर क्षेत्र में तीन दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
मोहिउद्दीननगर : समस्तीपुर व दलसिंहसराय के बीच 132 केवीए ट्रांसमिशन लाइन में मेंटनेंस कार्य को लेकर क्षेत्र में तीन दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी रविवार को कनीय विद्युत अभियंता राजनंदन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि दलसिंहसराय विद्युत केंद्र से निकलने वाले 11केवी बछबाड़ा फीडर 2, 33 केवी मोहिउद्दीननगर, 33 केवी व 11 केवी विद्यापतिनगर,11 केवी पंचवटी फीडर व एलटी पगड़ा फीडर में 11 जून से 13 जून के मध्य सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के मध्य बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कार्य पूरा होने के बाद नियमित रूप से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से इस दौरान होने वाली कठिनाइयों के लिए धैर्य व संयम बरतने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है