Samastipur News : हसनपुर की गुल हुई बिजली ने उपभोक्ताओं काे किया परेशान

Samastipur News : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि से ही बिजली गुल होने के कारण शुक्रवार की देर रात्रि तक प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता काफी परेशान रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:43 AM

Samastipur News : हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि से ही बिजली गुल होने के कारण शुक्रवार की देर रात्रि तक प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता काफी परेशान रहे. खास करके मोबाइल चार्ज करने व घरेलू उपकरणों से जिस घर विद्युत में सहयोग लिया जाता है, वैसे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. बता दें कि गुरुवार की संध्या तेज चक्रवात की तरह आये हवा के बाद से ही बिजली गुल हो गई. जिससे लोगों को काफी कठिनाई हुई. हाल के दिनों में लोग बिजली पर निर्भर होने की आदत सी डाल दी. जिसके कारण बिजली कटने से लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. विद्युत विभाग के कर्मियों की मेहनत के बाद लगभग 24 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल की गई. दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र में हवा के साथ आयी वर्षा से किसानों में खुशी दिख रही थी. उमसभरी गर्मी से लोगों को निजात मिली. गर्मी के कारण किसानों को नियमित रूप से फसलों की सिंचाई करनी पड़ती थी. खासकर गन्ना की फसल बड़ी हो जाने के कारण सिंचाई करने में उन्हें काफी कठिनाई होती थी. वर्षा हो जाने से उन्हें पैसे की बचत हुई. कृषि विभाग के कर्मी एटीएम अवध शरण यादव ने बताया कि वर्षा से धान की फसलों को काफी फायदा मिलेगा. वहीं, चीनी मिल के उपमहाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि वर्षा गन्ना फसल के लिए अमृत के समान है. उन्होंने बताया कि दो दिनों से लगातार हवा भी चल रही है. जिस कारण गन्ना के फसल गिरने का खतरा बढ़ सकता है. उन्होंने बताया की गन्ना की फसल अभी उतनी बढ़ी नहीं है. जिससे नुकसान हो. लेकिन, ऐसे मौसम को देखते हुए किसान अपनी-अपनी गन्ना फसल की बंधाई करवा लें, ताकि भविष्य में तेज हवा आने पर भी उनके फसल को नुकसान नहीं पहुंच सके. उन्होंने किसानों से फसलों में यूरिया का स्प्रे करवाने का भी सुझाव दिया.

Samastipur News : तीन दिनों से कल्याणपुर में बिजली की किल्लत

कल्याणपुर : बिजली उपभोक्ताओं में पिछले तीन दिनों से बिजली के लिए तरस रहे हैं. सर्वाधिक खराब स्थिति कल्याणपुर से सटे गोपालपुर फीडर बिरसिंहपुर फीडर व चकमेहसी फीडर की है. जहां पिछले तीन दिनों में अधिकांश गांव में बिजली देखने को नहीं मिली. एसडीएम बिजली विभाग व जेई मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन, मोबाइल नहीं उठने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका. सरायरंजन : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में तेज आंधी एवं बारिश के बीच बिजली आपूर्ति लगातार प्रभावित रही है. जिसको लेकर विद्युत शक्ति उपकेंद्र गंगापुर व सरायरंजन एवं 33 केवी गंगापुर फीडर का मेंटनेंस कार्य के लिए सुबह के छह बजे से 11 बजे दिन तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. तमाम जानकारी मुसरीघरारी कनीय विद्युत अभियंता ने दी है.

Next Article

Exit mobile version