Samastipur News: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ सदर अस्पताल का इमरजेंसी कक्ष

Samastipur News: Emergency room of Sadar Hospital equipped with modern facilities

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:11 AM
an image

Samastipur News: Emergency room of Sadar Hospital equipped with modern facilities: पांच तरह के जांच की सुविधा मिलेगी मरीजों को, डॉक्टर को इलाज करने में होगी कई सुविधाएं, इसमें ऑक्सीजन लेबल , प्रेशर लेबल ,प्लस रेट, इसीजी 10 बीपी मशीन की मिलेगी सुविधाएं

Samastipur News: Emergency room of Sadar Hospital equipped with modern facilities: समस्तीपुर. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है. नयी जांच मशीनों में पैरामीटर मॉनिटर मशीन लगायी गयी है. इमरजेंसी वार्ड की दस जगहों के अलावा ड्रेसिंग रूम में भी मशीन लगायी गयी है. इसमें ज़िले से गंभीर रूप से बीमार मरीजों में इस मशीन में प्रेशर लेवल, ईसीजी, बीपी मशीन की जांच की सुविधा होगी. इसके साथ ऑक्सीजन लेवल मरीजों का देखा जा सकता है. बताया जाता है ये सुविधाएं पूर्व में नहीं थी. मात्र एक मशीन की सुविधा थी. इसमें बीमार मरीजों को इलाज में परेशानियां होने पर डॉक्टर को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज को मरीजों की शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार की संध्या अचानक पहुंच गए. वार्ड में मरीजों के साथ काफी संख्या में भीड़ को देखा, तो भड़क गए पूछने पर बताया गया कि वार्ड में मात्र एक ही गार्ड के भरोसे ड्यूटी हो रही है. लोगो की भीड़ काफी मात्रा में थी. अविलंब सुरक्षा गार्ड के कमांडर को बुलाकर फटकार लगाते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी. कहा कि वार्ड में मरीजों के अलावा ज्यादा भीड़ ज्यादा रही, तो कार्रवाई की जाएगी. गार्ड के कमांडर को मरीजों की शिकायत मिलने के बाद या ज्यादा भीड़ होने के बाद भी कभी भी खुद भी निरीक्षण नहीं करते हैं ना ही इस जांच करते है. इमरजेंसी वार्ड कम से कम पांच सिक्योरिटी गार्ड तैनात होना ही चाहिए. एक मरीज के साथ एक ही परिजन होना चाहिए. बीपी मशीन दो नयी उपलब्ध कराी गयी है. साथ ही, ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को भी निर्देश दिया गया कि किसी भी मरीज की इलाज में शिकायत की लापरवाही मिली, तो कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर वार्ड में एक-एक बेड पर भर्ती मरीजों से बीमारी से संबंधित जानकारियां लेकर सुझाव भी दिए. मौके पर डॉक्टर राजेश कुमार को भी मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से मिलने वाली मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ को लेकर लगातार लेबर रूम के अलावा एसएनसीयू और पिकु वार्ड , ओपीडी में भर्ती मरीजों की शिकायत मिलने के बाद सेवाएं उपलब्ध करा दी जाती है. यह निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया कि किसी भी तरह मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हमेशा मिले. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों की टीम बनाकर हमेशा जांच में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version